विदिशा। सोमवार की दोपहर करीब 2.40 बजे भोपाल से विदिशा आ रही कुशीनगर एक्सप्रेस से सलामतपुर के पास ओवर ब्रिज से कुछ ही दूरी पर एक युवक गिर गया। जैसे ही यह युवक गिरा उसके भाई ने चेन पुलिंग कर गार्ड को सूचना दी। इसके बाद कुशीनगर एक्स. करीब दो किमी वापस लौटी और ट्रैक पर घायल पड़े युवक को उठाकर विदिशा लेकर आई। इस दौरान विदिशा कंट्रोल रूम ने सूचना मिलने पर पहले ही स्टेशन पर एंबुलेंस पहुंचा दी थी। विदिशा स्टेशन पर ट्रेन आते ही घायल को सीधे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
विदिशा जीआरपी के हेड कांस्टेबल कमलेश लारिया ने बताया कि पश्चिम यूपी के सिद्धार्थ नगर निवासी 19 वर्षीय अब्दुल मुश्ताक पुत्र अफसर अली लोकमान्य तिलक से चलकर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन से गिर गया था। उन्होंने बताया कि युवक जनरल कोच में सवार था। बाथरूम जाते समय गेट के पास झटका लगने पर अब्दुल ट्रेन से गिर गया था। इससे उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं।
उन्होंने बताया कि घायल अब्दुल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से शाम 5.30 बजे उसे भोपाल रेफर किया गया था। रेफर के करीब एक घंटे बाद तक युवक को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। इससे युवक और उसका भाई परेशान होता रहा। जीआरपी के हेड कांस्टेबल ने बताया कि काफी देर तक एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा।