एक विषय में एकसाथ 30 छात्रों को मिला 00

Bhopal Samachar
इंदौर। मूल्यांकन केंद्र की गड़बड़ी के कारण छात्रों की समस्या बढ़ने लगी है। शनिवार को आरएनटी मार्ग स्थित यूनिवर्सिटी में एमए के छात्र पहुंचे। छात्रों का कहना था कि एमए के एक ही विषय में फेल किया गया है। उक्त विषय में कॉपियां जांचने के बावजूद प्रोफेसरों ने शून्य दिए है। गुस्साएं छात्रों ने मूल्यांकन केंद्र के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उधर यूनिवर्सिटी ने छात्रों को अब सैंपल चेकिंग करवाने का आश्वासन दिया है।

एमए फर्स्ट सेमेस्टर के 30 छात्रों को क्रिटिकल थेवरी विषय में शून्य दिए गए है। उपकुलसचिव अजय वर्मा से छात्र मिले। छात्रों के मुताबिक पेपर अच्छा करने के बावजूद कॉपियां ठीक से जांची नहीं गई है। मूल्यांकन केंद्र की गड़बड़ी से छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है। मामले में उपकुलसचिव वर्मा ने सप्ताहभर में सैंपल कॉपियां जांचने की बात कहीं है। इसके लिए छात्रों से आवेदन पर रोल नंबर लिए गए है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!