राधारमण कैम्पस में 43 विद्यार्थी HCL में सिलेक्ट

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में हाल ही में विश्व की अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी एचसीएल द्वारा आयोजित पूल कैम्पस में 43 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस प्रतिष्ठित कैम्पस में मैनिट, भोपाल; आरजीपीवी, भोपाल तथा एसएटीआई, विदिशा सहित प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के वर्ष 2012 से लेकर 2014 बैच के बीई तथा डिप्लोमा सीएस, आईटी तथा ईसी शाखा के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। इस कैम्पस में कंपनी अधिकारियों ने दो राउण्ड की परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों की प्रतिभा को जानने का प्रयास किया तथा अंतिम प्रक्रिया के दौरान 43 विद्यार्थियों को नियुक्ति के लिए चुना। उल्लेखनीय है कि सभी चयनित विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश में ही उनके गृहनगर के आसपास नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने इस संबंध में कहा कि उनका समूह न केवल अपने महाविद्यालयों के विद्यार्थियों बल्कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर ओपन व पूल कैम्पसों का आयोजन करता रहता है। इन कैम्पसों में भाग लेकर अब तक हजारों विद्यार्थी अनेक नामी-गिरामी कंपनियों में अच्छे वेतनमानों पर नियुक्ति प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका समूह इस भावना को सदैव ध्यान में रखते हुए आगे भी ऐसे कैम्पसों का आयोजन करता रहेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });