प्रसाद देने के बहाने बाबा ने 9वीं की छात्रा से किया दुष्कर्म

ग्वालियर। पड़ौस में रहने वाली 9वीं की छात्रा से उप नगर ग्वालियर के घासमंडी इलाके में रहने वाले सत्तू भगत नामक बाबा ने प्रसाद देने के बहाने अपने घर बुलाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म कर दिया और किसी से इस बात का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी। करीब चार माह बाद छात्रा ने डरते हुये अपने परिजनों को यह बात बताई। परिजनों ने ग्वालियर थाने में सत्तू भगत के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। 

पूर्व सरपंच के घर लूट, डेढ़ लाख नगद 9 तोला सोना ले गये बदमाश
ग्वालियर। चीनोर कस्बे में अज्ञात बदमाषों ने पूर्व सरपंच निरपत सिंह किरार के घर में घुसकर चार बदमाषों ने उसके जाग जाने पर रिवाॅल्वर अड़ाकर जान से मारने धमकी देते हुये डेढ़ लाख नगद, सोने चांदी के करीब 9 तोला जेवरात सहित करीब 4 लाख का माल लूट ले गये। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस की सर्चिंग के बाद बदमाष फरार हो गये। बदमाषों ने प्रभूदयाल अहिरवार के घर में चोरी कर 10 हजार नगद तथा सोने-चांदी के जेवरात ले गये, इसी प्रकार जगदीष चैबे के घर में से भी बदमाषों ने सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी की। योगेष्वर शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात का कहना हैं कि मामला दर्ज कर चोरों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। 

जमींन कब्जाने वाले पर 36 लाख का जुर्माना
ग्वालियर। जलालपुर के पास जमींन पर अतिक्रमण कर कब्जा करने वाले पर प्रषासन ने स्थानीय लोगों की षिकायत पर जांच के बाद 36 लाख 49 हजार 800 रू. का जुर्माना अपर तहसीलदार ने बसंत बिहार निवासी मुकेष जैन पर किया है। उक्त जमींन बाबा कपूर की दरगाह के नाम से मैंन चैराहे के पास है, इस जमींन के प्रबंधक कलेक्टर हैं। सर्वे नं. 16, 17, 18 में से 0.533हे. पर मुकेष जैन ने कब्जा कर लिया था। अपर तहसीलदार न्यायालय में मामला लंबित था। वहां जुर्माना किया गया साथ ही सात दिन में अतिक्रमण साफ न करने पर जेल भेजने की कार्यवाही के निर्देष दिये हैं। 

मेट्रो पोलिस स्कूल संचालक को जमानत नहीं
ग्वालियर। शिवपुरी लिंक रोड़ स्थित मेट्रो पोलिस इंटर नेशनल स्कूल के संचालक ओमप्रकाष कुकरेजा के अग्रिम जमानत आवेदन को विषेष न्यायाधीष सुनीता यादव ने खारिज कर दिया। झांसी रोड़ थाने में कलेक्टर के आदेष पर लोगों के साथ धोखधड़ी किये जाने के मामले में धारा 420 तथा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त स्कूल संचालक द्वारा पालक षिक्षक संघ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक के बिना 10 से 11 प्रतिषत फीस वृद्धि नियम विरूद्ध की थी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!