दिग्विजय सिंह के घर पहुंचे नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह की शादी में आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। वहां पर पीएम मोदी शाम को करीब 8:20 बजे पहुंचे। उनके वहां पहुंचने पर खुद दिग्विजय सिंह ने उनका स्वागत किया और हाथ पकड़कर मंच तक ले गए। पीएम मोदी करीब 10 मिनट तक इस कार्यक्रम शामिल हुए। इस दौरान माहौल काफी खुशनुमा रहा और ठहाके लगते रहे।

मंच पर पहुंचने पर दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और उनकी बहू ने पीएम मोदी के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। इस बीच तमाम लोग पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मशक्कत करते रहे।

यहां पर देखकर किसी को यह आभास नहीं हो रहा था कि दिग्विजय सिंह ही वह नेता हैं जो लगातार पीएम मोदी पर तमाम तरह के कटाक्ष करते रहते हैं। लोगों का कहना था कि राजनीतिक विरोधों के बावजूद ऐसे कार्यक्रमों में जाना एक अच्छा चलन है। दिग्विजय सिंह के बेटे की शादी में तमाम अन्य वीआईपी लोग भी पहुंचे हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });