वो दोनों मिलकर तय कर लेंगे कौन चलाएगा कांग्रेस

चंडीगढ़। राहुल गांधी को पार्टी प्रमुख बनाना उनका और सोनिया गांधी का परस्पर निर्णय होगा। यह बात आज कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि नेहरू-गांधी के उत्तराधिकारी ही पार्टी की कमान संभालें।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कांग्रेस नेता और पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी एक दिन पार्टी अध्यक्ष बनें। उस दिन के बारे में निर्णय सोनिया गांधी और राहुल गांधी मिलकर करेंगे।’ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा राहुल को पार्टी प्रमुख बनाए जाने पर आपत्ति जताए जाने के बारे में पूछने पर अहमद ने कहा कि अमृतसर के सांसद ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इसके खिलाफ नहीं हैं।

अहमद पार्टी के पंजाब और हरियाणा मामलों के प्रभारी हैं। बहरहाल उन्होंने पार्टी की राज्य इकाइयों में चल रही कलह के सवालों को टाल दिया। पंजाब में अमरिंदर सिंह और प्रताप सिंह बाजवा और हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और अशोक तंवर को एक दूसरे का धुर विरोधी माना जाता है।

उन्होंने कहा, ‘मैं पंजाब और हरियाणा के बारे में कोई जवाब नहीं देने जा रहा। मैं कह चुका हूं कि मैं पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर संवाददाता सम्मेलन में बोल रहा हूं न कि पार्टी प्रभारी के तौर पर।’

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });