फुसरो/झारखंड। बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना सुभाषनगर में शुक्रवार की शाम घटी एक घटना से पूरे कोयलांचल में सनसनी फैल गयी. सुभाषनगर डंपिंग निवासी सुरेश महतो की पुत्री पार्वती कुमारी (सात वर्ष) का गला ब्लेड से रेत कर एक युवक खून पी रहा था. स्थानीय लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो लोगों ने उसे पकड़ लिया. जम कर उसकी पिटाई की. युवक का नाम संजय डोम (27 वर्ष) बताया जाता है।
वह पुराना सुभाष नगर डोम पट्टी निवासी सीसीएल कर्मी आशीष डोम का पुत्र है। इधर, गंभीर हालत में बच्ची पार्वती को सेंट्रल अस्पताल ढोरी लाया गया, जहां डॉ केएपी सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देख बीजीएच रेफर कर दिया। वहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी है. घटना की सूचना पाकर बेरमो थाना प्रभारी पीसी देवगम वहां पहुंचे।
उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और आरोपी संजय डोम, उसके पिता आशीष डोम, मां फुली देवी, भाई विजय कुमार को पकड़ कर थाना ले गये. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों से घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है. कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गयी. काफी संख्या में लोग सुभाष नगर पहुंचे और आरोपी युवक के घर विरोध जताया. वहीं बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
कैसे दिया घटना को अंजाम
पार्वती अपने घर के पीछे खेल रही थी. इसी बीच दीवार फांद कर आरोपी संजय एकाएक पहुंचा. बच्ची को कुछ समझ में नहीं आया. युवक के हाथ में ब्लेड था. उसने बच्ची का गरदन पकड़ कर ब्लेड चला दी. इससे तेज रक्त प्रवाह होने लगा. युवक बच्ची के गले में मुंह लगा कर रक्त खींचने लगा. संयोग से परिजनों की नजर पड़ी. चिल्लाते हुए लोग जुटे. युवक को पकड़ कर बच्ची से अलग किया. बाद में लोगों ने उसकी पिटाई की।