बालाघाट। सर्किट हाऊस के समीप जिला पंचायत अध्यक्ष व कृषि मंत्री की पत्नी रेखा बिसेन की स्कार्पियो को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि श्रीमती बिसेन बाल-बाल बच गईं।
श्रीमती बिसेन स्कॉर्पियो से घर की ओर जा रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार जा रहे ट्रैक्टर से उनकी गाड़ी की भिड़ंत हो गई। इस घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अभी अपराध दर्ज नहीं किया है।