भाजपा का एक साल बेमिसाल प्रदर्शनी: पढ़िए कहां क्या होगा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं संपर्क महाअभियान के प्रदेश प्रभारी श्री अरविन्द भदौरिया ने बताया कि जनकल्याण पर्व के मौके पर सभी संभागों और जिला मुख्यालयों पर एक साल बेमिसाल प्रदर्शनी जन आकर्षण का केन्द्र होगी। उन्होंने बताया कि 26 मई से 28 मई तक एक साल बेमिसाल प्रदर्शनी प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित की जा रही है।

भोपाल में 26 मई शाम 7 बजे रोशनपुरा चौराहा पर प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्रीमति सुषमा स्वराज और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन गरिमामय उपस्थिति में होगा। उत्सवी माहौल में उक्त अवसर पर जश्न मनाया जायेगा, रंग बिरंगी आतिशबाजी की जायेगी। भिण्ड में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर एवं इंदौर में प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमारसिंह चौहान प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि 26 से 28 मई के बीच प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों एवं 28 मई से 3 जून तक संगठनात्मक जिलों में एक साल बेमिसाल प्रदर्शनी रहेगी। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी जिलों में पहुचेंगे और जनकल्याण पर्व के बीच जनता के साथ उपलब्धियों के जनउल्लास में भागीदारी बनेंगे। सभाएं और रैलियों में भाग लेंगे तथा 1 वर्ष में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों प्रदेश की जनोन्मुखी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करेंगे। सभी संभागों और जिलों में जनकल्याण पर्व पर उत्सवी माहौल में आयोजन किए जाने की भव्य और सुरूचिपूर्ण तैयारियां की गयी है।

श्री भदौरिया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 9 जिलों में पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर चंबल अंचल के मुरैना, भिंड, ग्वालियर में सभाओं और रैलियों को संबोधित करेंगे। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज विदिशा जिले में सभाओं और रैलियों को संबोधित करेंगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे और राकेश सिंह जबलपुर जिले में जनकल्याण पर्व में भाग लेंगे। श्री लालसिंह आर्य और श्री दीपक विजयवर्गीय दतिया, सुश्री कुसुम मेहदेले और श्री जयभान सिंह पवैया शिवपुरी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुना, टीकमगढ़, सतना, शहडोल, होशंगाबाद, राजगढ़, खरगौन, उज्जैन, शाजापुर जिलों में पहुंचेंगे। श्री ओमप्रकाश खटिक गुना, श्री गोपाल भार्गव और डॉ. विनोद पंथी अशोक नगर, डॉ.नरोत्म मिश्र और श्री विनोद गोटिया सागर, डॉ. नरोत्म मिश्र और वीरेन्द्र खटिक छतरपुर, सुश्री कुसुम मेहदेले, श्री मनोरंजन मिश्रा दमोह, डॉ. गौरीशंकर शेजवार पन्ना, रीवा, श्री गणेश सिंह सतना, श्री ज्ञान सिंह और प्रभाकर सिंह सीधी, श्री राजेन्द्र शुक्ल और सुरेश देशपांडे सिंगरौली पहुचेंगे। श्री अजय प्रताप सिंह शहडोल, ज्ञान सिंह और अनुपम अनुराग अवस्थी अनुपपुर, श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री मदनमोहन गुप्ता उमरिया, श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं योगेश ताम्रकर कटनी, श्री शरद जैन डिंडौरी, मंडला पहुंचेंगे। आपके साथ श्री फगगनसिंह कुलस्ते और प्रभात साहू भी जायेंगे। श्री जयंत मलैया और श्रीमती नीता पटैरिया बालाघाट, गौरीशंकर बिसेन और सुश्री अनुसुईया उइके सिवनी, श्री रामपाल सिंह व श्री धीरज पटैरिया नरसिंहपुर, श्री गौरीशंकर बिसेन और श्री तपन भौमिक छिंदवाड़ा, श्री अरविंद भदौरिया होशंगाबाद, श्री सरताज सिंह हरदा, बैतूल, सुश्री राजो मालवीय हरदा, रामेश्वर शर्मा बैतूल, श्रीमती सुषमा स्वराज और श्री अरविंद मेनन भोपाल, श्री बाबूलाल गौर और श्री विश्वास सारंग रायसेन, श्री विजेश लूनावत विदिशा, श्री रामपाल सिंह विदिशा और सीहोर, श्री आलोक संजर सीहोर, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया राजगढ़, श्री भूपेन्द्र सिंह इदौर, श्री कैलाश विजयवर्गीय खंडवा, बुरहानपुर जायेंगे आपके साथ श्री जीतू जिराती और श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री बाबूसिंह रघुवंशी खरगौन, श्री विजयशाह, श्री शिवा कोटवानी बड़वानी, श्री अंतरसिंह आर्य श्री दिलीप सिंह भूरिया अलीराजपुर, श्री अंतर सिंह आर्य एवं श्री रूप पमनानी झाबुआ, श्रीमती माया सिंह और श्रीमती अंजू माखीजा श्री रघुनंदन शर्मा उज्जैन, श्री जगदीश अग्रवाल शाजापुर, श्री सुरेन्द्र पटवा मनोहर ऊंटवाल आगर, श्री पारस जैन रतलाम मंदसौर और श्री दीपक जोशी तथा श्री मोहन यादव नीमच पहुंचेंगे और जनसभाओं, रैलियों में भाग लेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });