सीएम हाउस के सामने सुसाइड कर लूंगी: शिवानी

भोपाल। राजधानी में हुए एसिड अटैक के मामले का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस इसे सुसाइड मान रही है जबकि मृतक की बेटी शिवानी का कहना है कि यह हत्या है। उसने कहा कि उसके पिता की मौत पर राजनीति हो रही है। यदि उसे इंसाफ नहीं मिला तो सीएम हाउस के सामने सुसाइड कर लूंगी।

एसिड अटैक में घायल रेणु साहू का अब भी कहना है कि तेजाब हमले के बाद उसे कोई होश नहीं था, इसलिए उसे पता नहीं है कि संजय पाटिल को चाकू किसने मारा? वहीं संजय पाटिल की बेटी शिवानी पाटिल का दावा है कि उसके पिता आत्महत्या नहीं कर सकते, उनकी हत्या हुई है।

संजय के परिवार ने पुलिस को दिया एक और लेटर
घटना के 3 दिन बाद रविवार को संजय के बेटी शिवानी और उनकी पत्नी ने पुलिस को एक और लेटर दिया है। जानकारी के अनुसार ये लेटर भी 20 मई को लिखा गया था। लेटर में संजय ने जिम मालिक अमोल करमलकर को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। इस मामले में जब अमोल से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि 17 मई को संजय ने जब जिम में आकर रेणु से बदसलूकी की थी, इसलिए वे रेणु के साथ ऐशबाग थाने गए थे।

27 मई तक रिमांड पर रहेगा इरफान
रविवार को अशोका गार्डन पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए इरफान खान को अदालत में पेश किया था, जहां से उसे 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस इरफान से घटना में इस्तेमाल की गई एसिड की बोतल सहित अन्य तथ्य जुटाने कोशिश करेगी। साथ ही ये भी पता लगाएगी कि क्या एसिड लाने में उसने संजय की मदद की थी? उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बैंक कॉलोनी के पास स्थित एक किराना दुकान के बगल में खड़ी की गई संजय की स्कूटी भी जब्त कर ली है। वारदात के बाद इरफान ने ये स्कूटी किराना दुकान के पास खड़ी कर दी थी।

पापा की मौत पर राजनीति हो रही है, सीएम से मिलूंगी: शिवानी
संजय का दाहसंस्कार करने के बाद उनका परिवार रविवार को भोपाल लौट आया। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान लिए। रविवार दोपहर अशोका गार्डन थाने पहुंची संजय की बड़ी बेटी शिवानी ने पुलिस को 20 मई को लिखा गया तीन पेज का एक लेटर भी दिया। इस दौरान शिवानी ने आरोप लगाया कि ‘पापा की मौत पर राजनीति हो रही है। अस्पताल में भर्ती रेणु से जैसे ही सीएम ने मुलाकात कर सरकारी इलाज का ऐलान किया, पुलिस के सुर बदल गए। पुलिस अब इसे खुदकुशी साबित करने पर तुली हुई है। मैं अपनी बात पर आज भी कायम हूं कि सोची समझी साजिश के तहत पापा की हत्या की गई है। पुलिस से मुझे इंसाफ नहीं मिला तो परिवार सहित सीएम हाउस के सामने सुसाइड कर लूंगी।'

खुदकुशी के लिए उकसाने की जांच शुरू
तीन दिन की पड़ताल और गवाहों के बयान के बाद पुलिस संजय की मौत को खुदकुशी मान रही है। एसपी अरविंद सक्सेना के मुताबिक अब तक हत्या किए जाने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। संजय के लिखे गए पत्रों की भी जांच करवाई जा रही है। इसमें कुछ लोगों द्वारा प्रताडि़त होने की बात संजय ने लिखी है। यदि जांच में ऐसा साबित होता है तो खुदकुशी के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });