बस एक मामले में कच्ची रह गई सोनाक्षी


मुबंई। बालीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपना गायन कौशल निखारना चाहती है। सोनाक्षी सिन्हा टीवी रिएलिटी शो इंडियन आइडल जूनियर में बतौर जज छोटे पर्दे पर नजर आएंगी। सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह अपने गायन कौशल को निखारना चाहती हैं, लेकिन गाने के मामले में वह अब भी कच्ची हैं। सोनाक्षी ने कहा मेरे संगीत शिक्षक ने मुझे सा रे गा मा पा सिखाया था, लेकिन उसके बाद वह आए ही नहीं और मेरी संगीत सीखने की इच्छा वहीं अटकी रह गई।

सोनाक्षी के साथ शो में जज बने संगीतकार विशाल ददलानी ने कहा, वह अच्छा गाती हैं। हम फिल्म अकीरा में साथ काम कर रहे हैं, जिसमें सोनाक्षी हीरो है। मैं आपसे वादा करता हूं कि फिल्म में आप सोनाक्षी का गाना सुनेंगे। सोनाक्षी ने कहा कि वह फिल्म लुटेरा में गाना चाहती थीं, उन्होंने कहा, मुझे फिल्म का सवार लूं गाना बेहद पसंद है और मैं यह गाना गाना चाहती थीं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });