मार्केट डाउन: बिल्डर ने किया सुसाइड

इंदौर। प्रॉपर्टी के कारोबार में लोग रातोंरात करोड़पति बनने के सपने तो देखते हैं लेकिन वो हमेशा सफल ही होंगे, इसकी अब कोई गारंटी नहीं रह गई है। रियल एस्टेट का कारोबार डाउन पर चल रहा है, ऐसे में बाजार से मोटे ब्याज पर पैसा उठाकर कारोबार में लगाने वाले बिल्डर परेशान हैं। ऐसे ही एक मामले में इंदौर के एक बिल्डर ने सुसाइड कर लिया।

पुलिस के अनुसार मृतक का नाम हेमंत पिता कन्हैयालाल गोयल (50) निवासी 261-262, सनसिटी है। बेटे मयंक ने बताया कि पहले उनके पिता रॉयल बिल्डर्स के नाम से काम करते थे। बाद में उन्होंने संस्थान का नाम बदलकर अवेल कंस्ट्रक्शंस कर दिया। संस्थान का ऑफिस सफायर हाइट्स बिल्डिंग में है। रात 9 बजे हेमंत के बेटे मयूर को सूचना मिली थी कि उसके पिता की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। वे तुरंत ऑफिस पहुंचे और पिता को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां देर रात उनकी मौत हो गई।

पुलिस को उनके पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें हेमंत ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी की बात कही है। सीएसपी विपुल श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पत्र में मृतक ने शरद काले, अश्विन मेहता और नवल गर्ग द्वारा परेशान करने की बात लिखी है। बिल्डर हेमंत के घर में पत्नी अनिता और दो बेटे मयूर व मयंक हैं। दोनों बेटे व्यवसाय में पिता का हाथ बंटाते थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेमंत की तबीयत बिगड़ने की खबर सुन पत्नी अनिता लगातार उन्हें मोबाइल फोन पर कॉल कर रही थीं लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। रिश्तेदारों ने बोला कि पुलिस सुसाइड नोट में लिखे गए नाम मीडिया के सामने सार्वजनिक करे ताकि बाद में नामों में हेरफेर न हो। इसके बाद सीएसपी ने मीडिया के सामने अधिकृत रूप से नाम घोषित किए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });