नई दिल्ली। पीएफ कटौती के चलते पहले जो सैलरी आपको मिलती थी वो अब और कम हो सकती है। श्रम मंत्रालय ने नया कानून लाने जा रहा है जिसके बाद आपकी टेक होम सैलरी में कमी आ सकती है। सरकार अब घर के किराये, ग्रैच्युटी, ट्रैवेल खर्च सहि अन्य खर्चों को भी पीएफ में शामिल करने जा रही है जिसके बाद आपको हाथ में मिलने वाली सैलरी में कमी आ सकती है।
सरकार ने यह अपने नये प्रस्ताव में जोकि अब अपने आखिरी पड़ाव पर है उसमें प्रावधान किया गया है कि पीएफ प्रोविजन एक्ट 1952 में बदलाव के बाद पीएफ को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया जाएगा। पीएफ एक्ट में इस प्रस्तावित संशोधन को ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही इसे केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है जिसे मानसून सत्र में संसद मे पेश किया जाएगा। सरकार का यह प्रस्ताव मौजूद पीएफ की स्थिति में बड़ा बदलाव आ सकता है जिसमें पहले सिर्फ बेसिक वेजेस से कटौती की जाती थी। लेकिन नये प्रस्ताव के बाद कर्मचारी के पीएफ में योगदान को बढ़ाया जाएगा जिसके चलते कर्मचारी के वेतन में कटौती आयेगी। वहीं ईएसआई कर्मचारी की वेतन में अपना साझा योगदान भी करेगा।