समाप्त हो गया जल सत्याग्रह: नहीं मानी सरकार

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के घोघलगांव में पिछले 32 दिनों से जारी जल सत्याग्रह आज स्थगित कर दिया गया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजी गई अपील सत्याग्रहियों को सुनाई और सब ने एक मत होकर इस आंदोलन को प्रदेश व देशव्यापी बनाने का संकल्प लेकर जल सत्याग्रह समाप्त कर दिया।

यह नजारा घोघलगांव का है जहां पिछले 32 दिनों से नर्मदा बचाओं आंदोलन कार्यकर्ताओं और ग्रामीण विस्थापन के विरोध में जल सत्याग्रह कर रहे थे। ओंकारेश्वर बांध का वाटर लेबल 191 मीटर भरने पर पानी ग्रामीणों के खेत तक पहुंच गया था। आंदोलनकर्ताओं का आरोप था कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को विस्थापन की नीतियों के विरूद्ध कार्य किए जिसकी वजह से सैकड़ों ग्रामीण प्रभावित हुए। सत्याग्रह स्थगित कराने गए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि सरकार ने 32 दिन में कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया अब इसे प्रदेश व देशव्यापी आंदोलन बनाकर भोपाल-दिल्ली में प्रदर्शन किया जायेगा।

पिछले 32 दिनों से ग्रामीणों के साथ पानी में रहकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आलोक अग्रवाल ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी इस सरकार से किसी तरह की न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती अब सड़क पर आकर सरकार को आईना दिखाना होगा।

गौरतलब है कि 2012 में भी इसी तरह का जल सत्याग्रह हुआ जिसमें 17 वें दिन सरकार ने मांगे मानकर जल सत्याग्रह समाप्त कराया था लेकिन इस मर्तबा सरकार ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और आखिरकार सत्याग्रहियों को आंदोलन स्थगित करना पड़ा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!