इंदौर या ग्वालियर में होगा भारत-द. अफ्रीका वन-डे

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम इस वर्ष भारत का दौरा करेगी और इसमें वन-डे सीरीज के एक मैच की मेजबानी मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) को मिली है। अब एमपीसीए को यह तय करना होगा कि यह मैच इंदौर में होगा या ग्वालियर में।

दक्षिण अफ्रीकी टीम सितंबर में भारत पहुंचेगी। अक्टूबर-नवंबर में होने वाली इस सीरीज में चार टेस्ट, पांच वन-डे और तीन ट्‍वेंटी-20 मैच खेले जाने है। टेस्ट मैच अहमदाबाद, दिल्ली, नागपुर और बेंगलुरू में आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार वन-डे मैचों की मेजबानी चेन्नई, कानपुर, एमपीसीए (इंदौर/ग्वालियर), राजकोट और मुंबई को सौंपी गई है। ट्‍वेंटी-20 मैच कोलकाता, मोहाली और धर्मशाला में आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार श्रीलंकाई टीम फरवरी 2016 में ट्‍वेंटी-20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगी। ये तीन मुकाबले विशाखापत्तनम, पुणे और दिल्ली में होंगे।


अभी स्थल तय नहीं

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के सीईओ रोहित पंडित ने कहा कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को ‍मेजबानी मिली है और अब यह संगठन को तय करना है कि मैच किस स्थान पर करवाया जाए।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में पिछली बार अंतरराष्ट्रीय मैच इंदौर में 2011 में हुआ था। यह मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। एमपीसीए की रोटेशन नीति के अनुसार मप्र में एक बार अंतरराष्ट्रीय मैच इंदौर में तो अगली बार ग्वालियर में होते आए है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });