भोपाल। व्यापमं घोटाले में बंद लक्ष्मीकांत शर्मा के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर आ रही है कि उनके शरीर पर कुछ अजीब से निशान उभर आए हैं। ये निशान कैसे हैं और क्यों हैं यह जांच का विषय हो सकता है।
सेंट्रल जेल में बंद लक्ष्मीकांत शर्मा के स्वास्थ्य के लेकर पिछले 2 दिनों में कई तरह की चर्चाएं सामने आ रहीं हैं। कहा जा रहा है कि वो पूरी तरह फिट नहीं हैं। या तो बीमार हैं या फिर कुछ और रहस्य है। खबर तो यह भी है कि इसी सिलसिले में गृहमंत्री बाबूलाल गौर भी सेंट्रल जेल गए थे लेकिन लक्ष्मीकांत शर्मा ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया। बात बढ़ रही है और बढ़ती ही जा रही है। चर्चाएं हैं कि लक्ष्मीकांत शर्मा के खाने में कुछ इस तरह की चीजें मिलाईं जा रहीं हैं ताकि वो गंभीर रूप से बीमार हो जाएं और उनमें रोगों से लड़ने की क्षमता ही ना रहे, परंतु ऐसा क्यों किया जा रहा है इसका जवाब फिलहाल किसी के पास है।
बहुत जरूरी हो गया है कि डॉक्टरों का एक स्पेशल पैनल लक्ष्मीकांत शर्मा की जांच करे और रिपोर्ट न्यायालय के पटल पर रखे। यह भी स्पष्ट किया जाए कि लक्ष्मीकांत शर्मा को गिरफ्तारी से पहले कोई पुरानी बीमारी थी या नहीं।