विभाग दिलाएगा शिक्षकों को हायर एज्यूकेशन

जबलपुर। स्कूलों के शिक्षक बच्चों को अच्छे से पढा सकें। इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी शिक्षकों को स्नातक या स्नातकोत्तर करने का मौका देगा। इसके लिए बाकायदा स्पेशल छुट्टी दी जाएगी। शिक्षकों की विभागीय पढ़ाई के लिए उच्च शिक्षा विभाग की मंजूरी मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग इसी सत्र से वन स्टेप योजना की शुरुआत करने जा रहा है।

क्या है वन स्टेप योजना
शिक्षकों के आवेदन पर मेरिट के मुताबिक चयन किया जाएगा। हर जिले चयन के लिए संख्या तय होगी। ऐसे शिक्षकों का एडमिशन उच्च शिक्षा विभाग शासकीय कॉलेजों में कराएगा। डिग्री की अवधि पूरी होने तक विभाग से अवकाश स्वीकृत होगा। अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग बीएड और एमएड की डिग्री विभागीय स्तर पर करवाते हैं।

योजना के पीछे वजह
स्कूल शिक्षा विभाग के पास विज्ञान, अंग्रेजी, भूगोल विषय के शिक्षकों की कमी है। ज्यादातर शिक्षक 12वीं पास हैं। इस वजह से वे विद्यार्थियों को पढ़ा नहीं पाते हैं। इस समस्या से निबटने के लिए उन्हीं शिक्षकों को पढ़ाने की व्यवस्था की गई है।

स्कूल शिक्षा विभाग का प्रस्ताव आया था। इस पर कार्रवाई करते हुए वन स्टेप योजना तैयार की गई है। इसमें स्कूल के शिक्षकों को विभागीय स्तर पर उच्च शिक्षा दी जाएगी।
डॉ.केएम जैन, ओएसडी, अकादमिक गुणवत्ता उच्च शिक्षा विभाग भोपाल

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!