नईदिल्ली। शिमला में एजी चौक के नजदीक एक कोआपरेटिव सोसायटी में कार्यरत कैशियर ने कार्यालय के भीतर खुद पर पैट्रोल छिड़क कर जान देने की कोशिश की। इसे पहले की वह आग लगा पता उसे वहां मौजूद लोगों ने काबू कर लिया। सोसायटी प्रबंधन पर आरोप कि 27 साल के इस युवक को सोसाइटी की ओर से छह महीने के भीतर रेगुलर करने की बात कही थी लेकिन उसे नियमित नहीं किया गया और न ही उसे इंक्रीमेंट दी गई। वीरवार को जब युवक ने प्रबंधन के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखा तो उसका तबादला ठियोग कर दिया।
इस बात से खफा होकर युवक ने कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश की। घटना सुबह करीब दस बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाने ले गई। उसके बयान लिए हैं। मेडिकल के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। अब तक की जांच में सामने आया है कि युवक गांव रोपा घुमारवीं बिलासपुर का रहने वाला है। इसकी नियुक्ति दिसंबर 2012 में सोसायटी में कैशियर के पद पर की गई।
वहींएएसपी सिटी भजन देव नेगी ने कहा कि अब तक की जांच में सामने आया है कि युवक को नियमित नहीं कर रहे थे और न ही इंक्रीमेंट दे रहे थे। तबादला ठियोग कर दिया। मामले की जांच चल रही है, सोसायटी के मैनेजर से भी पूछताछ हो रही है।