जबलपुर। लोक सेवा आयोग की कटऑफ ने प्रदेशभर के वेटनरी विद्यार्थियों का कॅरियर दाव पर लगा दिया है। पशुचिकित्सा की नौकरी पाने के लिए उन्होंने साढ़े 4 साल पढ़ाई कर वेटनरी पीजी की डिग्री हासिल की, लेकिन आज उन्हें उस डिग्री के लिए ही अपात्र घोषित कर दिया गया है। यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में वेटनरी छात्र-छात्राओं ने कही। रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान छात्रों ने बताया कि वे सोमवार को कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन से मिलने भोपाल जा रहे हैं। इसके बाद 28 मई से तीनों वेटनरी कॉलेज के विद्यार्थी भोपाल में धरना देंगे।
अब तक नहीं सुनी गई
संघ के प्रदेश संगठन मंत्री उपेन्द्र धाकड़ ने बताया कि पिछले 4 दिनों से विद्यार्थी कटऑफ को हटाकर रिटर्न एग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर वे वेटनरी क्षेत्र से जुड़े हर अधिकारी, मंत्री और जिम्मेदार लोगों को पास गए, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई।
31 मई से होगी भूख हड़ताल
छात्रों ने निर्णय लिया है कि 28 मई से भोपाल में आंदोलन और धरना देने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे 31 मई से सिविक सेंटर में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।