बालाघाट। 35 लाख के इनामी खूंखार नक्सल आतंकी दिलीप उर्फ गुहा पिता हरूलाल उइके के ठिकानों से पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया है. आप पहली नजर में उसे कबाड़ कह सकते हैं. सवाल क्या इस कबाड़ के सहारे वो वारदातें किया करता था या फिर पुलिस वहां तक पंहुच ही नहीं पाई जहाँ असली गोल बारूद छिपा हुआ है.
ये सामान जब्त किया है पुलिस ने दिलीप उर्फ गुहा पिता हरूलाल उइके से
01 नग लोहे का ढक्कन, ड्रम का जंग लगा हुआ जिसकी गोलाई 06 फीट करीब है। .
दो नाल जंग लगी हुई 12 बोर बंदूक जिसकी नाल अलग है एवं बट बाडी अलग है नाल व बट बाडी काले रंग की सीलिंग से जुडी हुई है।
दो नाल जंग लगी हुई 12 बोर बंदूक जो 03 टुकडो में है जिसमें बट अलग एवं ट्रिगर गार्ड का पार्ट अलग एवं नाल अलग जिस पर काले रंग की सीलिंग से बट एवं बैरल से बंधी हुई है।
नाल की जंग लगी 12 बोर बंदूक जो 02 टुकडो में है जिसका बैरल अलग ट्रिगर पार्ट बाडी अलग है।
नग जंग लगी 01 नाल की बंदूक जिसमें बट प्लेट नहीं है। बंद हालत में है।
जंग लगा हुआ काले रंग का पोच जिसमें रखे सभी राउण्ड सड़ गल गये है। जो पुराने तात के थैले में रखे थे।
काले रंग की प्लास्टिक की थैली जंग लगी हुई जिसमें खीले ,नट , बोल्ट , 01 पेंचीस एवं 02 नंग स्प्रींग जंग लगी हुई है।
प्लास्टिक का चैकोर डिब्बा पुराना जंग लगा हुआ, जिसके अंदर 07 नग इलेक्ट्रिक टू-पीन प्लग एवं 02 नग लाल इंडीकेटर सिग्नल लाईट है।
प्लास्टिक को चैकोर डिब्बा जंग लगा हुआ। जिसमें हरे रंग का ढक्कन लगा हुआ है। जिसमें 02 नग लाल कलर का मार्कर पेन लाल स्याही का, काले रंग का एवं 01 लाल रंग का है एवं 02 नग मार्कर पेन प्वाईन्ट वाला है।
01नग स्टील का डिब्बा 02 लीटर का पुराना जंग लगा हुआ है। 02 नग स्टील डिब्बो का ढक्कन है। .
पुरानी जंग लगी हुई रिफीलिंग मशीन टूटी हुई हालत में जो कारतूस बनाने के काम आती है। जिनके टुकडो(पार्टस्) की संख्या 12 है।