अब मैच्योर हो गई है अनुष्का: रणबीर ने बताया


मुंबई। रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'दिल धड़कने दो' को लेकर चर्चा में हैं। चार साल बाद वो इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अपोजिट नजर आएंगे। इस बात को लेकर वो काफी उत्साहित हैं और उन्होंने अनुष्का शर्मा की जमकर तारीफें भी की हैं।

रणवीर सिंह ने कहा है कि अनुष्का शर्मा अब पहले की तुलना में ज्यादा मैच्योर हो गई हैं। उनके मुताबिक, अनुष्का शर्मा के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा। बतौर कलाकार और इंसान उनमें बहुत कुछ बदला है। अनुष्का शर्मा ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है।

आपको बता दें कि दोनों इससे पहले फिल्म 'लेडिज वर्सेस रिक्की बहल' और 'बैंड बाजा बारात' में नजर आ चुके हैं।इनमें से बैंड बाजा बारात बॉक्स आफिस पर हिट रही थी और लोगों को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई थी। दोनों की अगली फिल्म 'दिल धड़कने दो' पांच जून को रिलीज होने वाली है। इसमें प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, अनिल कपूर, शेफाली शाह जैसे कलाकार भी हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });