हिसार। अतिथि अध्यापकों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने समर्थन किया है। अतिथि अध्यापकों द्वारा आज क्रांतिमान पार्क में किए गए रोष प्रदर्शन में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान जयभगवान बडाला व रोडवेज कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान राजपाल नैन ने भागीदारी करते आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर महासंघ जिला प्रधान जयभगवान बडाला व रोडवेज कर्मचारी यूनियन जिला प्रधान राजपाल नैन ने कहा कि भाजपा सरकार ने अतिथि अध्यापकों, कम्प्यूटर टीचरों व लैब सहायकों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार अतिथि अध्यापकों को सरप्लस कह रही है तो सरकार को बताना चाहिए कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों के हजारों पद अभी भी रिक्त क्यों हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उच्च न्यायालय में दिया गया शपथ-पत्र गलत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ की केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार 26 मई को सभी जिला मुख्यालयों पर अतिथि अध्यापकों व कम्प्यूटर अध्यापकों की सेवाएं नियमित करने की एक सूत्रीय मांग पर धरना दिया जाएगा।