भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने सफलतम एक वर्ष पूरे कर भारत को विकास को नये आयाम पर पहुंचाया है। मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी केंद्र एवं प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर एक वर्ष की उपलब्धियों पर उत्सव मनायेगी। संगोष्ठियां, सभा एवं प्रदर्षनियों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि राजनैतिक इतिहास में आज तक किसी भी सरकार ने एक वर्ष में इतनी उपलब्धियां हासिल नहीं की जितनी मोदी सरकार ने इतने कम समय में हासिल की।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आई है, जीडीपी ग्रोथ बढ़ी है और आने वाले समय में 2016 तक भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ते हुए चीन की अर्थव्यवस्था को पीछे ढकेल देगी। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय देश का विकास अवरूद्ध हुआ था। विकास की परियोजनाएं ठप्प हो चुकी थीं। यूपीए के कार्यकाल में देश में प्रतिवर्ष-प्रतिदिन 2 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होता था। आज मोदी सरकार में प्रतिवर्ष-प्रतिदिन 10 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूपीए के समयघोटालों के कारण दुनिया में देश की छवि धुमिल हुई थी और देश की साख को बट्टा लगा था। आज देश और दुनिया में भारत की छवि एक मजबूत देश के रूप में बनी है। विदेशो से लाखों-करोड़ों रू. के निवेश के लिए एमओयू हुए हैं और आने वाले दिनों में देश में कुटिर उद्योगों से विकास होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का नारा देकर देश को सशक्त किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की 125 करोड़ जनता को सुरक्षा कवच देने के लिए अटल पेंशन योजना प्रारंभ की है। देश के धरती पर बड़ा कदम लेते हुए हर नागरिक को पेंशन का हक प्रदान किया है। समाज का ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो अटल पेंशन योजना से अछूता रहे। उन्होंने कहा कि देश की सार्वभौमिकता सामाजिक ताने-बाने और अस्मिता के लिए मोदी सरकार ने क्रांतिकारी निर्णय लिये हैं। पिछले 40 वर्षों से भारत एवं बांग्लादेश का सीमा विवाद ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था। मोदी जी ने संविधान संशोधन कराया जिसमें बार्डर लाईन तय हुई और घुसपैठ पर अंकुश लगा देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया है।
श्री चौहान ने कहा कि हर राज्य को मोदी सरकार ने सौगात दी। श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मध्यप्रदेश के सर्वांगिण विकास के मार्ग खुले हैं। मध्यप्रदेश के नेषनल हाइवे के विकास पर यूपीए सरकार जहां भेदभाव करती थी, उन नेशनल हाइवे पर सुधार के लिए मध्यप्रदेश के सांसदों के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री गडकरी ने बैठक कर उन्हें पूरा करने का निर्णय लिया है। मोदी सरकार ने वित्त आयोग से राज्यों को मिलने वाली राशि का अनुपात 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया हैं यह निर्णय राज्यों के संघीय भावना को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि 26 मई से जनकल्या पर्व में प्रदेष के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक एवं पार्टी संगठन के लोग व हर कार्यकर्ता हर घर पहुंचकर मोदी सरकार की उपलब्धियों से जनता को रूबरू करवायेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री अरविन्द भदौरिया, जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी उपस्थित थे।