मेडीसन वार्ड में एक घंटे तक तड़पता रहा युवक, पर्चा तक नहीं बनाया

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के मेडीसन वार्ड 1 में बेहोशी की हालत में पड़े महलगांव निवासी आनंद को तुरंत चिकित्सा देने के बजाय जिला अस्पताल से रेफर होने के बाद भी 1 घंटे तक बिना इलाज के डाॅक्टरों ने पड़ा रहने दिया। उसकी मां अपने बेटे को भर्ती कराने की गुहार लगाती रही लेकिन ड्यूटी पर तैनात महिला जूनियर डाॅक्टर उन्हें इंतजार करने की नसीहत देते हुये आगे बढ़ गई। एक मीडियाकर्मी द्वारा डाॅ0 से इलाज के बारे में कहने पर कहा तो जूनियर डाॅ0 का जबाव था कि यहां ऐसे कई मरीज आते हैं, इस पर डीन जीआरएमसी, डाॅ0 जीएस पटेल को बताने पर उन्होंने कार्यवाही की बात कही। 
पता चला है कि ट्राॅमा सेंटर व कमला राजा में कूलर और पंखे मरीजों को घर से लाने पड़ते हैं आॅपरेषन कराने आये छतरपुर के घुइया नामक व्यक्ति अपनी पत्नी की सीटी स्केन जांच की रिपोर्ट के लिये तीन दिन से चक्कर लगा रहे हैं। अस्पताल में मरीज परेषान हो रहे हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });