भोपाल। अतिथि विद्वानों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर गुरुवार से यादगारे शाहजहांनी पार्क में फिर से धरना शुरू कर दिया है। आंदोलन संचालक समिति की संयोजक डॉ. लीना दुबे ने बताया कि पिछले महीने भी धरना दिया था, उस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि विद्वानों से मिलकर समस्या का ठोस समाधान निकालने का आश्वासन दिया था और उसके बाद आंदोलन निरस्त कर दिया गया था।
करीब एक महीने बीतने के बाद भी जब कोई ठोस निराकरण नहीं निकला तो मजबूर होकर अतिथि विद्वानों को फिर से धरना शुरू करना पड़ा है। नियमितीकरण को लेकर दैवेभो ने सौंपा ज्ञापन नियमितीकरण और विशेष भत्तों को लेकर उद्यानिकी विभाग में कार्यरत दैवेभो ने विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण को ज्ञापन सौंपा। मप्र कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने बताया कि सात हजार कुशल श्रमिकों को विसंगियों के कारण नियमितीकरण, विशेष भत्तों, भविष्य निधि आदि का लाभ नहीं मिल रहा है।