CBSE 12th exam: फिर से लड़कियां अव्वल

भोपाल। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सोमवार दोपहर घोषित कर दिया गया। सोमवार को परिणाम आने के कुछ देर बाद ही स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग के लिए टेलीकम्युनिकेशन का सेकंड फेज भी शुरू हो जाएगा। फोन पर काउंसिलिंग का यह फेज 8 जून तक चलेगा। काउंसिलिंग करने वाले 58 एक्सपर्ट सीबीएसई से एफिलेटेड सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल और अन्य एक्सपर्ट काउंसलर होंगे।

करीब 40 मिनट तक क्रैश रही वेबसाइट
रिजल्‍ट जारी होते ही स्‍टूडेंट्स देख नहीं पाए, क्‍योंकि बोर्ड की वेबसाइट क्रैश कर गई और जो टेलिफोन नंबर रिजल्‍ट पता करने के लिए दिए गए थे, वे भी लगातार व्‍यस्‍त आते रहे। 12.39 बजे वेबसाइट ओपन होना शुरू हुआ।

इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी 
12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों में इस साल 10,40,368 छात्र ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें इसमें 6,07,383 लड़के और 4,32,985 लडकियां थीं। पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार टोटल संख्या में से 82 फीसद छात्र सफल घोषित किए गए। वहीं, सौ में से 87.56 फीसद लड़कियां और 77.77 फीसद लड़के सफल रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });