सबइंजीनियर को बर्बाद करने की धमकी दे रहा है EE

Bhopal Samachar
नरसिंहपुर। जनपद पंचायत नरसिंहपुर में उपयंत्री के रूप में पदस्थ दिलीप बागड़े को कथित रूप से आरइएस के ईई एके भारद्वाज द्वारा प्रताडि़त किये जाने के मामले में मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की गयी है। इस मौके पर अन्य कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि जनपद पंचायत नरसिंहपुर के उपयंत्री ने अपने एरियर्स भुगतान के लिए लिखित आवेदन दिया था, जिस पर ईई द्वारा 4 लाख रूपये की मांग की गयी। यह मांग पूरी न होने पर ईई श्री भारद्वाज द्वारा दिलीप बागड़े को बर्बाद करने की धमकी देते हुए कहा गया कि मैं इसके खिलाफ वसूली प्रकरण बनवाऊंगा। संघ का कहना है कि वरिष्ट अधिकारी का ऐसा कृत्य अशोभनीय है, उपयंत्री बागड़ भी भविष्य में अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा से करेंगे। बावजूद इसके यदि ईई द्वारा उपयंत्री बागड़े के विरूद्ध कोई कार्यवाही की गयी तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर मप्र डिप्लोमा इंजी. एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजी. एलके डेहरिया के अलावा अन्य कर्मचारी संगठनों से सुरेंद्र पाठक, ठा. नरेंद्र कौरव, नारायण पटैल, गजेंद्र नायक, राजेश उदेनिया, दिनेश भारद्वाज, सत्यपाल खरे, एसके चतुर्वेदी, बिरजू जाटव, बीएल मेहरा आदि मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!