अब EPF अकाउंट का बैलेंस SMS पर

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ खाताधारकों के लिए अपने खाते में जमा राशि का पता लगाना और आसान हो गया है। अब तक ऑनलाइन बैलेंस चेक करने तथा पासबुक डाउनलोड करने की सुविधा थी। अब महज एक एसएमएस से बैलेंस पता लगाया जा सकेगा।

हालांकि इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए कर्मचारी को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) पता होना चाहिए। यह नंबर नियोक्ता द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। कर्मचारी अपने पिछले पीएफ खातों को भी आपस में जोड़ सकेगा। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही एसएमएस भेजना होगा।

  • एसएमएस से यूं जानें पीएफ बैलेंस
  • अंग्रेजी में संदेश प्राप्त करने के लिए EPFOHO UAN ENG टाइप कर 7738299899 पर भेजें।
  • ईपीएफओ ने निम्न दस भाषाओं में यह सुविधा शुरू की है। अंग्रेजी, हिन्दी, तेलुगू, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड, मलयालम, तमिल और बंगाली।
  • इस संबंध में किसी भी तरह की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800118005 पर बात की जा सकती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });