भोपाल। मध्यप्रदेश कॉडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रथम चरण के प्रशिक्षण समाप्ति के बाद राज्य में प्रशिक्षण के लिये सहायक कलेक्टर के रूप में पद-स्थापना की गयी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सर्वश्री आदित्य सिंह की नीमच, अंकित अस्थाना की मंदसौर, अरुण कुमार विश्वकर्मा की ग्वालियर, आशीष वशिष्ठ की होशंगाबाद, अवि प्रसाद की बालाघाट, जंगिद लोकेश कुमार रामचन्द्रा की सीहोर, सुश्री नेहा मीना की धार, रिशव गुप्ता की सिंगरोली, रोमन सैनी की जबलपुर, साकेत मालवीय की सागर, सुश्री शीतला पाटले की गुना और सुश्री तन्वी हुडा की रतलाम में पद-स्थापना की गयी है।