होशंगाबाद| संघ लोक सेवा आयोग ने सी-सेट में परिवर्तन के साथ म.प्र. लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा व सब इंस्पेक्टर परीक्षा पैटर्न को अधिक व्यवस्थित किया है जिसके कारण न्यू पैटर्न अनुसार संपूर्ण तैयारी कराने वाला सांई आईएएस अकादमी सदर बाजार होशंगाबाद संभाग का एकमात्र संस्थान है जहां पीएससी मुख्य परीक्षा में विषय समाप्त कर नये सिलेबस व पैटर्न के 6 पेपर निबंधात्मक एवं विवरणात्मक प्रणाली के जोड़े हैं। जिनमें लेखन तकनीक से विश्लेषात्मक, व्याख्यात्मक रूप से योजनाबद्ध तैयारी की जरूरत है। संस्था के संचालक ओम बड़कुल ने बताया कि सांई आईएएस अकादमी से पीएससी-13 परीक्षा-2013 में 32 छात्र सफल हुए हैं वहीं सब इंस्पेक्टर पर्यवेक्षक केन्द्रीय सेवाओं में अनेक छात्रों का अंतिम चयन हुआ है।