इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) 2014 के परीक्षा परिणाम 10 से 25 जुलाई के बीच आने की सूचना है। इस बार परीक्षा परिणामों में खास सावधानी बरती जा रही है। वहीं एमपीपीएससी की ओर सभी तैयारियां भी इसके लिए जारी हैं, जो कि अब अंतिम दौर में हैं।
MPPSC की परीक्षा में 598 पदों के लिए दो लाख 26 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा प्रदेश के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान होने वाली गड़बडिय़ों को रोकने के लिए एमपीपीएससी ने सख्त सुरक्षा के इंतजाम कर रखे थे। साल 2013 में हुई परीक्षा पर्चा लीक होने से विवादों में आ गई थी। जिसकी वजह से इस बार प्रबंधन से परीक्षा आयोजित करने से लेकर परिणाम घोषित करने तक समस्त सावधानियों को बरता है।