भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) का रिजल्ट स्केलिंग सिस्टम से यानी एक समान घोषित करने की घोषणा की है। इसका आशय है कि पीएटी में गणित, विज्ञान, एग्रीकल्चर जैसे विषय लेकर छात्र शामिल होते हैं। अलग-अलग विषयों में नंबरों का अंतर न हो और सभी छात्रों को एक सा मौका मिल सके, इसलिए स्केलिंग सिस्टम लागू कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
एग्रीकल्चर कॉलेजों मे बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी उद्यानिकी, बीएससी वानिकी और बीटेक कोर्सेज के लिए पीएटी का एग्जाम लिया जाता है। विभिन्न विषयों को लेकर पढ़ने वाले बच्चे यह टेस्ट देते हैं। ऐसे में गणित व विज्ञान वाले बच्चे ज्यादा स्कोर कर जाते हैं। इसलिए स्केलिंग सिस्टम लागू कर सभी विषयों से पीएटी देने वाले बच्चों को बराबर का अवसर प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि गत 24 अप्रैल को भोपाल सहित चार शहरों में पीएटी का आयोजन किया गया था।