संजय vs रेणू: कॉल डिटेल में अटका मौत का राज

Bhopal Samachar
मृतक संजय की बेटी शिवानी
भोपाल। जिम ट्रेनर रेणु साहू पर एसिड अटैक के बाद संजय पाटिल की मौत की गुत्थी अब कॉल डिटेल में उलझकर रह गई है। आरोपी इरफान अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखता था, वह दूसरों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर संजय पाटिल से फोन पर बातचीत करता था। इतना ही नहीं घटना की रात रेणु साहू और संजय के बीच बातचीत भी हुई थी। कॉल डिटेल को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध ली है। पुलिस सूत्रों की मानें तो संजय और इरफान के बीच लगातार फोन पर बातचीत होती थी, लेकिन इसके प्रमाण पुलिस के पास मौजूद नहीं हैं। क्योंकि इरफान दूसरे लोगों के फोन का इस्तेमाल कर संजय से बातचीत करता था।

अमोल की भूमिका संदिग्ध
जिम संचालक अमोल की भूमिका पहले ही दिन से संदिग्ध होना मालूम हो रही है। अब संजय पाटिल के पत्र मिलने के बाद अमोल एक बार फिर पुलिस की नजर में आ गया है। पुलिस एक बार फिर जिम संचालक अमोल से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है क्योंकि अमोल के हाथ एसिड से जले हुए हैं। जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि एसिड गिरते ही सूख जाता है। ऐसे में हाथों का जलना पुलिस के गले नहीं उतर रहा है।

सभी के बयानों में विरोधाभास
एसिड अटैक मामले से जुड़े लोगों के बयानों में लगातार विरोधाभास सामने आ रहा है। पहले दिन इरफान, गोलू, शाहरूख, अमोल, रेणु, ममता कुछ बयान देते हैं। बाद में पुलिस के सामने जाकर वह अपने बयान बदल देते हैं। ऐसा होने से पूरा मामला संदेह के घेरे में आता हुआ नजर आ रहा है।

पत्रों की जांच में जुटी पुलिस
संजय पाटिल के हाथ से लिखे हुए पत्रों में कितनी सच्चाई है। इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने उसकी जांच शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस ने पत्रों को हैंड राईटिंग एक्सपार्ट के पास भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि संजय के पत्रों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!