साजिद खान/सागर। जिले के मकरोनिया पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के सौ से ज्यादा जवान बीमार हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां बिस्तर ही कम पड़ गए हैं। बीमार जवानों को देखने के लिए मध्यान्ह तक कोई भी वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचा था।
पुलिस के अनुसार मकरोनिया पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आज सुबह जवानों ने जैसे ही पानी पिया तो उन्हें उल्टी और दस्त होने लगे। एक-एक कर जब कई जवानों को यह शिकायत हुई तो उन्हें जिला अस्पताल भेजना शुरू किया गया। जिला अस्पताल में देखते ही देखते करीब सौ से ज्यादा जवान भर्ती हो गए।
जिला अस्पताल की हालत यह हो गई कि एक-एक बिस्तर पर दो-दो, तीन-तीन जवानों को लिटाना पड़ा। डॉक्टरों ने सभी जवानों की जांच के बाद उन्हें ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई और दवाई देकर आराम करने की सलाह दी है।