शिवराज सिंह: 10 हजार फुट की ऊंचाई पर परिवार सहित पहुंचे

मनाली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को परिवार संग स्कीइंग के लिए दुनिया में मशहूर पर्यटन स्थल सोलंग में साहसिक खेलों का आनंद लिया। शिवराज सिंह चौहान का काफिला सोमवार सुबह 10 बजे सोलंग पहुंचा। यहां उन्होंने परिवार संग रोपवे का सुहाना सफर किया। सवा किलोमीटर लंबा सफर करने के बाद उन्होंने 10 हजार फुट की ऊंचाई पर फातरू की वादियों को निहारा।

निजी दौरे पर मनाली पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यहां होटल मनुआलय में ठहरे हुए हैं। परिवार संग यहां पहुंचे शिवराज सिंह चौहान मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। सोलंग में व्यवसायी और पर्यटकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाने चाहे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मुख्यमंत्री के पास नहीं आने दिया। सोलंग पहुंचने पर हिमालयन स्की रिजोर्ट के प्रबंधन ने उनका स्वागत किया। स्की रिजॉर्ट के अधिकारी तेजा ठाकुर ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यहां साहसिक गतिविधियों का आनंद उठाया। हालांकि उनके कार्यक्रम को गुप्त रखा जा रहा है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को लौट जाएंगे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });