मुलताई/बैतूल/मप्र। समीपस्थ ग्राम चांदौराखुर्द में दो आंगनबाड़ी में छिपकली वाला नमकीन दलिया बच्चों को बांट दिया गया। इससे 11 बच्चे बीमार हो गए।
जानकारी के मुताबिक चांदौराखुर्द में स्व सहायता समूह द्वारा आज सुबह नमकीन दलिया का वितरण हुआ था। पहली आंगनबाड़ी में नमकीन बांटने के बाद समूह द्वारा दूसरी आंगनबाड़ी में दलिया बांटा गया। इस बीच पहली आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता ढोंढी बाई पंवार सहित दर्जनभर बच्चे दलिया खा चुके थे।
मगर दूसरी आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता फूलवंती पंवार को दलिया के बर्तन में छिपकली नजर आई तो उसने दलिया वितरण रुकवा दिया और पहली आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता को इसकी जानकारी दी।
आंगनबाड़ी के बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहां सभी को चिकित्सकों ने दवाइयां देकर ऐहतियान इलाज शुरू कर दिया। पहली आंगनबाड़ी में संघर्ष नामक बच्चे ने कुछ ज्यादा दलिया खा लिया था तो उसे अस्पताल में देखरेख में रखा गया था।