मंडीदीप से 1.4Cr का गोल्ड लूटा, लुटेरे भोपाल में

मण्डीदीप/भोपाल। राजधानी से सटे इण्डस्ट्रीयल टाउन मण्डीदीप में आज सोमवार सुबह भरे बाजार में एक ज्वैलर का सोने के जैवरों से भरा बैग उसकी दुकान के सामने से दो नोजवानों ने लूट लिया। लूटने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भोपाल की तरफ भाग गए। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है अत: माना जा रहा है कि लुटेरे अभी भोपाल में ही कहीं छिपे हैं।

इस हैरतअंगेज लूट के बाद राजधानी सहित मण्डीदीप, होशंगाबाद, रायसेन की नाकाबंदी कर दी गई है। रायसेन एसपी दीपक वर्मा ने बताया कि यह लूट मण्डीदीप के मंगल बाजार स्थित दिव्या ज्वैलर्स के मालिक देवेंद्र अग्रवाल से उस वक्त हुई जब वह अपना जैवरों से भरा बैग पास रखकर शोरूम का ताला खोल रहे थे।

घटना करीब 11 बजे सुबह की है और इसको अंजाम दो ब्लेक पल्सर मोटरसाइकिल सवार नौजवानों ने दिया है। रायसेन एसपी दीपक वर्मा ने बताया​ कि रोज की तरह देवेंद्र अग्रवाल बैग में जैवर लेकर अपने घर से शोरूम पहुंचे। ताले में किसी के द्वारा लकड़ी फसा देने की वजह से देवेंद्र अग्रवाल ने अपने पड़ोस के एक दुकानदार को मदद के लिए बुलाया। सोने से भरा बैग उन्होंने शोरूम के बाहर रखी कुर्सी पर अपने गम्छे से बांध दिया और ताला खोलने लग गए। इसी बीच एक नौजवान भागता हुआ आया और कुर्सी समेत बैग लेकर काली पल्सर पर खड़े अपने साथी के साथ भाग गया।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया ​है कि शोरूम मालिक का यह लुटेरे पिछले कई दिनों से रेकी कर रहे थे। ताला खोलते वक्त अपने पास बैग रखने के समय शोरूम मालिक देवेंद्र अग्रवाल को लूटना सबसे आसान था। इसलिए शोरूम के तालों में लकड़ी फंसा दी गई थी जिससे की ताला खोलने की प्रक्रिया में कुछ ज्यादा समय लगे और बैग लूटकर आसानी से भागा जा सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!