मंदसौर। तालाबंदी-कलमबंद हड़ताल कर रहे सरपंच 16 जून को भोपाल में प्रदर्शन कर रैली निकालेंगे। 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को दिया जाएगा। सरपंच संगठन जिलाध्यक्ष कैलाश चौहान, प्रदेश सरपंच संघ प्रवक्ता रामसिंह लारनी ने बताया सरपंचों द्वार हड़ताल जारी है। आंदोलन तेज करते हुए 16 जून को भोपाल में आंबेडकर पार्क पर प्रदेशभर के सरपंचों का प्रदर्शन होगा। मंदसौर के हर ब्लॉक से 50 सरपंच प्रदर्शन में भागीदारी करने भोपाल जाएंगे। विभिन्न मांगों को लेकर जिले की 440 पंचायतों में सरपंचों ने काम बंद कर रखा है।