भोपाल के 195 प्रोफेसर्स तबादले की लिस्ट में

भोपाल। राजधानी के सरकारी कॉलेजों में पदस्थ डेढ़ सौ से ज्यादा असिस्टेंट प्रोफेसर अन्य जिलों के कॉलेजों में भेजे जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में पदस्थ प्रोफेसर, एसोसिएट प्राेफेसर सहित अन्य की तबादला सूची तैयार कर ली है। इस सूची में करीब 700 नाम है, जिनमें पीजी और डिग्री प्रिंसिपल, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्राेफेसर, लाइब्रेरियन और स्पोर्ट्स ऑफिसर शामिल हैं। भाेपाल में करीब 195 असिस्टेंट प्रोफेसर ऐसे मिले हैं जो अतिरिक्त हैं। यह सूची सोमवार शाम तक जारी होने की संभावना है।

जरूरत के मुताबिक ट्रांसफर
विभाग ने सरकारी कॉलेजों में विषयवार छात्र संख्या के अनुपात में प्राध्यापकों के तबादले की नीति बनायी है। पहले इस बात को लेकर सुगबुगाहट थी कि विभाग एक ही कॉलेज में सालों से जमे प्रोफेसरों को हटाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन विभाग ने अब इसके बजाए अतिरिक्त प्राध्यापकों को ही जरूरत के अनुसार अन्य कॉलेजों में भेजने की नीति बनायी है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने फाइनल की सूची
विभाग के अनुसार तबादले की सूची उच्च शिक्षा मंत्री ने फाइनल कर दी है। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन के लिए जो नई पदस्थापना की तैयारी की गई है वो फिलहाल कुछ समय के लिए टल गई है। एक्सपर्ट की ओर से आई आपत्ति के बाद इस संस्थान में नए सिरे से भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है। विभागीय अधिकारी अभी इसका फैसला नहीं कर पाए हैं कि संस्थान के लिए फेकल्टी का चयन का आधार क्या होना चाहिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!