भोपाल। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शुद्घ पानी देने के लिए वॉटर वेंडिंग मशीनें लगेंगी। एक गिलास पानी (300 एमएल) कंटेनर के साथ दो रुपए और रीफिल में एक रुपए गिलास मिलेगा। भोपाल व हबीबगंज स्टेशन में दो-दो मशीनें लगाई जाएंगी। छोटे स्टेशनों में भी यह सुविधा मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने मशीनें लगवाने का काम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को सौंपा है। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर टूरिज्म एंड कैटरिंग केपी यादव ने इस संबंध में निदेश जारी किए हैं। आधा लीटर पानी कंटेनर में 5 और रीफिल में 3 रुपए का, एक लीटर पानी कंटेनर में 8 रुपए और रीफिल में 5 रुपए, 2लीटर कंटेनर में 12 रुपए और रीफिल में 8 रुपए और 5 लीटर पानी कंटेनर में 25 और रीफिल में 20 रुपए में मिलेगा। अभी एक लीटर पैक्ड पानी 15 से 20 रुपए में मिलता है। जिन स्टेशनों में आरओ वॉटर प्लांट रहेगा वहां ये मशीनें नहीं लगेंगी।