भोपाल। भोपाल में पब्लिक प्लेस से बाइक चुराने वाले एक गिरोह को दबोच लिया गया है। क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई में भोपाल से चोरी गई 35 बाइक मिली है। वाहन चोर गिरोह के अधिकांश सदस्य राजगढ़-सिहोर जिले के रहने वाले हैं जिनमें इमरान, जाहिद, शौकीन, सद्दाम, अज्जू और इस्लाम शामिल हैं। ये पीलूखेड़ी, कुरावर और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं। प्रदेश के कई हिस्सों से इन लोगों ने दोपहिया वाहन चुराए हैं।