भोपाल। बालाघाट से खबर आ रही है कि पत्रकार संदीप कोठारी हत्याकांड में 7 नए नाम सामने आए हैं। पुलिस अभी इन नामों को गोपनीय रखते हुए ठोस कार्रवाई की बात कर रही है।
एसपी बालाघाट ने मीडिया को सूचना दी है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों ने पूछताछ में 7 नए नामों का खुलासा किया है। इन सभी नामों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है परंतु इनके खिलाफ ठोस सबूत जुटाने एवं इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इधर इस हत्याकांड में फरार तीसरा आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।