भिंड। काटनजीन कॉलोनी में बने सरकारी क्वार्टरों में गंदा पानी भरने की शिकायत कई बार लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका से की। सुनवाई न होने पर लोकोपयोगी जन लोक अदालत में कुटुंब न्यायालय में पदस्थ सहायक ग्रेड दो राघवेंद्र बौहरे ने याचिका दायर की।
याचिका की सुनवाई के बाद प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. कुलदीप जैन ने शनिवार 27 जून को कलेक्टर सहित सात लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। याचिका सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण और एसीजेएम मनोज कुमार तिवारी के कोर्ट में दायर की गई थी। नाेटिस लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव, कमिश्नर चंबल संभाग, मुख्य अभियंता उत्तरी क्षेत्र लोक निर्माण विभाग ग्वालियर, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण ग्वालियर, कलेक्टर भिंड, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिंड, सीएमओ नगर पालिका भिंड के खिलाफ नोटिस जारी किया है। साथ ही मामले में की सुनवाई 25 जुलाई 2015 को है।