जबलपुर। मम्मी-पापा और पूजा मुझे माफ कर देना मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। ग्वारीघाट के मरघटाई घाट में सोमवार की शाम 5 बजे युवक का शव मिला। शव के पास से ये सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मृतक की शादी 8 जून को ही हुई थी। फिलहाल मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया गया है।
ग्वारीघाट थाना प्रभारी सहदेवराम साहू ने बताया कि सोमवार की शाम 5 बजे मरघटाई घाट पर एक युवक की लाश मिली थी। शव को बाहर निकालने के बाद जांच की गई तो समीप ही एक बाइक मिली, जिसकी डिक्की में एक मोबाइल गुमने की शिकायत रखी हुई थी। इसके आधार पर मृतक की पहचान टेलीग्राफ गेट नं 4 निवासी अभिजीत रैकवार (27) के रूप में हुई। श्री साहू ने बताया कि मृतक के छोटे भाई अजय को जानकारी दी गई, जिसके बाद वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा।
अजय ने बताया कि अभिजीत कृष्णा कॉम्पलेक्स स्थित सोनी टीवी के शोरूम में नौकरी करता था। 8 जून को ही उसका विवाह पूजा नाम की युवती से हुआ था। अजय ने जानकारी दी कि रोज की तरह अभिजीत रविवार की सुबह घर से शो रूम के लिए निकला था। शाम 4 बजे वह खाना खाने घर पहुंचता था, लेकिन रविवार को नहीं आया। देर रात तक अभिजीत के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने मोबाइल भी लगाया लेकिन फोन नहीं उठा। सभी उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चोटों के निशान नहीं हैं, लिहाजा यह हत्या का मामला नहीं लग रहा है।