मचा हुआ है हाहाकार, 85 ट्रेनें ठप, लुटे लाखों यात्री

भोपाल। इटारसी में रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) में आगजनी की घटना के बाद अस्थाई पैनल ने काम करना शुरू कर दिया है। इसके बाद भी रेल ट्रैफिक सामान्य नहीं हो पाया है। स्टेशनों पर हाहाकार मचा हुआ है। कब कौन सी ट्रेन रद्द हो रही है किसी को नहीं पता। बस स्टेशनों पर प्राइवेट बस आॅपरेटर्स की लूट लगातार जारी है। एक अनुमान के अनुसार इस घटना के बाद अब तक विभिन्न ट्रेनों के रद्द होने के कारण प्राइवेट बस आॅपरेटर्स के हाथों डेढ़ लाख यात्री लुट चुके हैं। अभी भी कई ट्रेन रद्द हैं। मंगलवार को भोपाल रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 12 और जबलपुर रेल मंडल से शुरू होने वाली 25 गाड़ियों को निरस्त रखा जाएगा।

इसी तरह अन्य रेल मंडलों से चलने वाली 48 गाड़ियों को भी निरस्त किया गया है। इस बीच सोमवार को पश्चिम-मध्य रेलवे के जीएम रमेश चंद्रा को रेल मंत्रालय में तलब किया गया। उनसे इटारसी में हुई घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });