जबलपुर। मप्र. हाईकोर्ट में ट्रेनिंग के लिए भोपाल से जबलपुर आ रहीं महिला एडीजे की कार और सफेद रंग की स्विफ्ट के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में महिला एडीजे, उनका ड्राइवर और गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 के जरिए पहले मेडिकल और फिर सिटी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। देर रात तक तीनों की हालत नाजुक बनी हुई थी। वहीं स्विफ्ट कार तो क्षतिग्रस्त हालत में पुलिस को मिली, लेकिन उसमें सवार लोग कहां गए, ये देर रात तक पता नहीं चल सका।
बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि सुआतला थाना क्षेत्र में मेरेगांव के आगे राजमार्ग रोड पर दो कारों के बीच टक्कर हो गई है। स्टाफ के पहुंचने पर ऑल्टो और स्विफ्ट कारें क्षतिग्रस्त हालत में मिलीं। गांव वालों ने पूछताछ में बताया कि एम्बुलेंस 108 से ऑल्टो कार के सवारों को मेडिकल भेजा गया है। बेलखेड़ा पुलिस की सूचना पर गढ़ा पुलिस मेडिकल पहुंची तो पता चला कि घायलों में भोपाल की एडीजे किरण सिंह, उनका ड्राइवर प्रकाश सिंह और गनमैन संतोष यादव शामिल हैं। एडीजे किरण सिंह को चेहरे और सिर में चोटें पहुंचीं हैं, जबकि ड्राइवर प्रकाश सिंह के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई हैं। गनमैन संतोष यादव को सीने, हाथ पैर व सिर में घातक चोटें पहुंचीं हैं। देर रात तक पुलिस सिटी हॉस्पिटल में मौजूद रही। उधर, बेलखेड़ा पुलिस सुआतला थाने के संपर्क में रहकर स्विफ्ट कार के घायलों का पता लगाती रही। पुलिस ने बताया कि स्विफ्ट कार शहपुरा भिटौनी निवासी नेहा सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है, जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
ट्रेनिंग में होना था शामिल
सिटी हॉस्पटिल में घायल प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि एडीजे किरण सिंह जबलपुर हाईकोर्ट में दो दिन की ट्रेनिंग के लिए आ रहीं थीं। लेकिन रात 10 बजे के लगभग वे लोग हादसे का शिकार हो गईं।