भिंड। ज्यादा आगे बढ़े तो हम एक तमाचा मार देंगे। वर्दी में हो तासे हम बता रहे तुम्हें। वर्दी की बेइज्जती नहीं करना चाहता। बड़े वासे आए चाबी खींचने हमारी। वर्दी उतार फिर बताता हूं तुम कितने बड़े गुंडे हो... मैं कहता जा रहा हूं। वर्दी पहन लई तो अपने आपको बड़ा वो समझ रहे हो।
यह बात भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के पीएसओ उदय सिंह कुशवाह ने वाहन चेकिंग के दौरान उनकी बाइक रोकने पर ट्रैफिक एएसआई सुरेंद्र शर्मा को हड़काते हुए कही। एएसआई को हड़काने के बाद पीएसओ बिना कार्रवाई के ही अपनी बाइक लेकर चले गए। पीएसओ द्वारा की गई अभद्रता का यह वीडियो शुक्रवार को वाट्सएप पर वायरल हो गया है।
विधायक के गनमैन हैं
पीएसओ उदय सिंह कुशवाह ने जिस समय ट्रैफिक एएसआई सुरेंद्र शर्मा से अभ्रदता की उस समय उन्हें पहचानने वाले लोग भी वहां जमा हो गए। पीएसओ पुलिसकर्मियों को हड़का रहे थे तभी भीड़ में से किसी ने करीब 3 बार बताया कि यह विधायक के गनर हैं। इसके बाद से पुलिसकर्मी पीएसओ की अभद्रता सहते रहे।
इस दौरान भी पीएसओ ने कहा जब मैं कहता जा रहा हूं वो चाबी खींचता चला आ रहा है। हालांकि एएसआई श्री शर्मा ने भी पीएसओ से कहा कि आप को इस तरह से नहीं बोला चाहिए। एएसआई ने पीएसओ से कहा कि आप तो जे कह रहे कि हट पीछे-हट पीछे। आप गनमैन हो गए तो का हुआ, बताना तो चाहिए। आपको रुकना चाहिए था, लेकिन पीएसओ ने उनकी बात को अनसुना किया और बाइक लेकर चले गए।
एसपी ने कार्रवाई के लिए कमांडेंट को लिखा
पीएसओ की अभद्रता वाला यह वीडियो 15 जून का है। इस दिन ट्रैफिक एएसआई इटाना रोड नेशनल हाईवे पर काली माता मंदिर के सामने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। विधायक के पीएसओ द्वारा की गई अभद्रता की जानकारी एसपी नवनीत भसीन को भी है। एसपी ने पीएसओ पर विभागीय कार्रवाई के लिए एसएएफ 17वीं बटालियन के कमांडेंट असित यादव को पत्र लिखा है।
पत्नी-बेटे की दवा लेकर जा रहा था
विधायक के पीएसओ उदय सिंह कुशवाह का कहना है कि मेरी पत्नी और बेटे का एक्सीडेंट हो गया था। मैं दवा लेकर जा रहा था। अचानक से पुलिसकर्मी बाइक के सामने आ गए। मैंने कहा, आप लोग ऐसे सामने आ जाते हैं। बाइक के ब्रेक नहीं लगते तो फिर क्या होता। श्री कुशवाह का कहना है कि इतना कहने के साथ वे बाइक लेकर आगे बढ़े तो पुलिसकर्मियों ने गाली दी।
बाइक लौटाकर आए वापस
पीएसओ श्री कुशवाह का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने गालियां दी तो वे बाइक लौटाकर वापस आए और कहा कि मैं भी स्टाफ से हूं लेकिन इसके बाद भी पुलिसकर्मियों का व्यवहार अच्छा नहीं था तब मैंने भी गुस्से में उनसे बोल दिया। मैंने कहा कि स्टाफ के लोगों को भी नहीं पहचानते हो।
पत्र लिखा है
विधायक के पीएसओ की अभद्रता के संबंध में उस पर कार्रवाई के लिए एसएएफ कमांडेंट को पत्र लिखा है। कार्रवाई उन्हें ही करना है।
नवनीत भसीन, एसपी, भिंड
इसमें क्या कार्रवाई करें
पीएसओ पर पुलिस को स्पॉफ पर ही कार्रवाई करना चाहिए थी। मेरे पास विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र आया है, लेकिन मैं इसे वापस कर रहा हूं। ऐसे मामले में क्या कार्रवाई होगी।
असित यादव, कमांडेंट, एसएएफ 17वीं बटालियन भिंड