BE की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस मंडे से

Bhopal Samachar
भोपाल। प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में संचालित बीई कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 जुलाई रहेगी। इसी दौरान छात्रों को अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन कराना होगा। पसंदीदा संस्थाओं का प्राथमिकता के अनुसार चयन करने की तारीख 16 जून से 10 जुलाई के बीच रहेगी।

तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2015-16 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार इस बार विभाग जेईई-मेन के आधार पर सामान्य पूल और शिक्षण शुल्क योजना के छात्रों की काउंसलिंग एक साथ शुरू कर रहा है। विभाग द्वारा एडमिशन के लिए कॉमन मेरिट सूची 11 जुलाई को जारी की जाएगी। छात्रों को आवंटन पत्र 13 जुलाई को जारी किए जाएंगे। छात्रों को आवंटित कॉलेजों में उपस्थिति दर्ज कराकर 15 जुलाई तक एडमिशन लेना होगा। इसी दौरान छात्रों के पास अपग्रेडेशन का भी विकल्प रहेगा। अपग्रेडेशन के बाद 17 जुलाई को आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। अपग्रेडेशन के आधार पर छात्रों को 20 जुलाई तक आवंटित कॉलेज में एडमिशन लेना होगा।

क्वालिफाइंग एग्जाम के आधार पर काउंसलिंग 20 जून से
जेईई-मेन के आधार पर आयोजित काउंसलिंग के बीच ही विभाग 20 जून से क्वालिफाइंग एग्जाम के आधार पर उन छात्रों की काउंसलिंग शुरू कर देगा जो जेईई-मेन में शामिल नहीं हुए। क्वालिफाइंग एग्जाम के आधार पर छात्र 15 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 20 जून से 15 जुलाई के बीच ही इन छात्रों के डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन होगा और इसी दौरान छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर पसंदीदा संस्थान का चयन करना होगा। इन छात्रों की मेरिट सूची 16 जुलाई को जारी की जाएगी अौर अलॉटमेंट 17 जुलाई को किया जाएगा। छात्रों को 20 जुलाई तक आवंटित संस्थान में प्रवेश लेना होगा।

ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर देना जरूरी
इस बार जेईई-मेन के आधार पर सामान्य पूल के साथ ही शिक्षण शुल्क योजना की काउंसलिंग के अंतर्गत प्रवेश का चांस लेने वाले छात्रों को दोनों काउंसलिंग के लिए कॉमन रूप से च्वाइस फिलिंग कर लॉक करना होगा। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा। छात्रों को उनके बताए ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ही मेल व एसएमएस कर काउंसलिंग से संबंधित दिशा निर्देश भेजे जाएंगे।

सोच समझकर ही एडमिशन लेने की सलाह
तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल हो रहे छात्रों को ऐसे प्राइवेट कॉलेजों में जांच परख कर ही प्रवेश लेने की सलाह दी है जो फीस में छूट का प्रलोभन दे रहे हैं। साथ ही छात्रों को दलालों और कमीशन एजेंट्स के भी झांसे में नहीं आने की सलाह दी है। संचालक तकनीकी शिक्षा व काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष आशीष डोंगरे के अनुसार कई बार छात्र दलालों और कमीशन एजेंट्स के चक्कर में आकर अपने मूल दस्तावेज व फीस की राशि उन्हें सौंप देते हैं। बाद में उन्हें ही परेशानी उठानी पड़ती है। छात्रों को इन्हीं सब परेशानियों से बचाने के लिए उन्हें कॉलेजों में सीधे प्रवेश की भ्रामक खबरों से सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है। उनका कहना है कि सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में संचालित प्रोफेशनल कोर्सेस में ऑनलाइन काउंसलिंग के ही माध्यम से एडमिशन दिया जाता है। छात्र इसके लिए अधिकृत हेल्प सेंटर्स से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने खासतौर से कॉलेजों की फीस से संबंधित जानकारी प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति के पोर्टल से प्राप्त करने को कहा है। साथ ही एडमिशन के दौरान कॉलेजों में मूल दस्तावेजों के बजाए केवल इनकी फोटोकापी ही जमा करने की सलाह दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!