दौसा। राजस्थान अस्वस्थ चल रहे महुआ से भाजपा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ऑपरेशन के दो दिन बाद ही अस्पताल से सीधे एक जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे, वो स्वस्थ नहीं थे अत: उन्हे एंबुलेंस से लाया गया।
महुवा विधायक के जनता के बीच पकड़ मजबूत करने के लिए इसे सहानुभूति प्रचार कहे या फिर विधायक का जनता के प्रति प्रेम, लेकिन जो भी हो क्षेत्र में विधायक का एम्बूलेंस में पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है।
विधायक का हुआ था ऑपरेशन:
महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का सोमवार को महुवा के रामगढ गांव में जनसुनवाई कार्यक्रम था। सभी लोग विधायक के पहुंचने का इंतजर कर रहे थे। अधिकारी पूर्व से भी कार्यक्रम में आ गये थे लेकिन उस वक्त मौजूद लोग हक्का बक्का रह गये जब विधायक बजाए अपनी गाड़ी के एम्बूलेंस में सवार हो कर पहुंचे। लोगों ने सहारा देकर विधायक को वाहन से उतारा और बाद में विधायक ने सुनवाई की। विधायक हुड़ला का शनिवार को पैर का आपरेशन हुआ था।
पहले से तय था कार्यक्रम:
जनसुनवाई कार्यक्रम पूर्व से तय था। ऐसे में विधायक ने युक्ति निकाली कि कार्यक्रम में शामिल भी होगें और जनता में उन के प्रति सोच में भी बेहद सकारात्मक परिवर्तन दिखेगा तो क्यों ने एम्बूलेंस के सहारे पहुंचा जाए। जबकि विधायक समर्थकों का ये कहना था कि विधायक को पैर में काफी पीड़ा थी और वे जनसुनवाई को निरस्त नहीं करना चाहते थे। ऐसे में एम्बूलेंस के सहारे विधायक वहां पहुंचे।