जौरा/मुरैना। भाजपा विधायक मेरे एवं मेरे परिवार वालों पर झूठे मामले दर्ज कराकर नगरीय निकाय में उनकी ओट में अध्यक्ष द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने मेरे एवं मेरे भाईयों पर अपने राजनैतिक प्रभाव का उपयोग करते हुए हत्या के प्रयास का झूठा मामला दर्ज करा दिया है। नगर की जनता इस घटना की पूरी हकीकत को अच्छी तरह से जानती है।
उपरोक्त बात आज नगर परिषद जौरा के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। सिकरवार ने चर्चा के दौरान कहा कि दूसरों को अपराधी बताने बाले विधायक महोदय खुद अपने अतीत पर नजर डालें। उनके स्वयं तथा परिजनों पर शराब तस्करी से लेकर पुलिस थाने पर गोलीबारी करने तक के आरोप लगे हैं। लंबे समय से उनके स्वयं तथा पत्नी एवं पुत्र के कब्जे में रही मार्केटिंग सोसाईटी पर पीडीएस का करोड़ों का राशन हड़पने का आरोप में विधायक स्वयं जांच में अडंगा डाल रहे हैं।
सिकरवार ने कहा कि निकाय में अपने चहेतों के नाम से बगैर किसी काम के फर्जी मस्टर भुगतान कराने एवं विधायक पुत्र पर दूसरों के नाम पर ठेकेदारी कर निकाय में घटिया क्वालिटी के निर्माण कर जनता की कमाई पर डाका डालने जैसा गंभीर आरोप लगाये। उपाध्यक्ष सिकरवार ने बताया कि उनके द्वारा नगरीय निकाय एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निकाय में किये जा रहे भारी भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराने की मांग करते हुए शिकायतें की हैं, इसी बात से बौखलाकर जौरा विधायक द्वारा उनके एवं उनके भाईयों के खिलाफ झूठा षडयंत्र रचकर हत्या के प्रयास का झूठा मामला अपने राजनैतिक प्रभाव से दर्ज कराया है।
सिकरवार ने कहा कि नगर परिशद जौरा में विधायक महोदय अध्यक्ष महोदया एवं उनके पति के माध्यम से जमकर अवैध काम कर कमाई करने में लगे हैं। मेरा उनसे इसी बात का विरोध है। उपाध्यक्ष ने कहा कि मैं जनसेवा के लिये राजनीति में आया हूं यही वजह है कि निकाय में होने वाले भ्रष्टाचार एवं गलत कामों का विरोध मेरे द्वारा निरंतर किया जा रहा है। यही बात जौरा विधायक को नागबार गुजर रही है। इसीलिये उन्होंने मेरे एवं मेरे भाईयों के खिलाफ राजनैतिक दबाव में असत्य कहानी रचकर मामला दर्ज कराया है। उपाध्यक्ष ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक महोदय की कार्यप्रणाली प्रारम्भ से ही विवादास्पद रही है उनके खिलाफ पुलिस गिरफ्त में आये चोर भी पुलिस पूछताछ में विधायक जी के कहने पर चोरी करने की बात स्वीकार करते हैं।
यही नहीं मार्केटिंग सोसाईटी जौरा में राशनकार्डों कल संख्या में हेराफेरी कर पीडीएस का करोड़ों का राशन हड़पने का संगीन मामले के लिये कागजी तौर पर भले ही वे जिम्मेवार नहीं हों लेकिन नैतिक तौर पर उनके पुत्र के अध्यक्षीय कार्यकाल में हुए इस लंबे घोटाले के लिये वे पूरी तरह से जिम्मेवार हैं।
तो क्या पूरी जनता पर करायेंगे मामला दर्ज
पत्रकारों से चर्चा करते हुए नगर परिषद जौरा के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार ने कहा कि निकाय में किये जा रहे भारी भ्रष्टाचार के विरोध में मेरे साथ सभी राजनैतिक दलों के पार्षद शामिल हैं। न्याय की इस लड़ाई में जरूरत पड़ी तो नगर की आम जनता को भी इसमें शामिल किया जायेगा। एसी स्थिति में विधायक महोदय क्या निकाय के सभी पार्षद एवं नगर की जनता पर भी आपराधिक मामले दर्ज करायेंगें।